संत शिरोमणि गणिनाथ जी का जन्मोत्सव, पूजा- पाठ, हवन करके, धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

live blog news update breaking

संत शिरोमणि गणिनाथ जी का जन्मोत्सव, पूजा- पाठ, हवन करके, धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

 

बलिया. कदम चौराहा बलिया स्थित संत गणीनाथ मंदिर में संत गणीनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति एवं मध्देशिया वैश्य समाज के लोगों ने पूजा- पाठ, हवन करके शनिवार के दिन बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ बाबा गणीनाथ का जन्मोत्सव मनाया. बाबा गणीनाथ मध्देशिया समाज के कुल देवता के रूप में पूजे जाते हैं.

इस अवसर पर जनपद के कोने -कोने से स्वजातीय समाज के लोगों ने आकर माथा टेका एवं आयोजित भजन कार्यक्रम में मुक्तेश्वर ठाकुर (व्यास) एवं सुर संग्राम के प्रतिभागी रहे गाजीपुर के ऋतिक गुप्ता के भजनों का भरपूर आनंद लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बाबा के जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर स्वजातीय समाज के लोगों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर एकता एवं अखंडता का संदेश दिया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं के प्रतिभा को बढ़ाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन कर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया.

समिति के अध्यक्ष उमेश प्रताप (एडवोकेट) ने आगंतुकों को स्वागत करते हुए सबका आभार प्रकट किया. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बलिया संत कुमार गुप्ता (मिठाई लाल), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, शारदानन्द गुप्ता, शिवानन्द गुप्ता, संतोष गुप्ता,पवन गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, पंकज महाजन, पन्नालाल गुप्ता,राजा गुप्ता,सोनू गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विकास गुप्ता विक्की ने किया.

  • के के पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE