महिला का पर्स छीनकर भागे बाइक सवार

बैरिया, बलिया. दोकटी थाना अंतर्गत लालगंज सिमरिया मार्ग पर बुधवार को शाम 5 बजे के लगभग बैंक से पैसा निकाल कर लालगंज बाजार में खरीदारी करने के बाद अपने घर वापस लौट रही मालती देवी पत्नी अर्जुन यादव निवासी गड़ेरिया का पर्स बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया और भाग निकले. महिला के पर्स में दो पासबुक दो आधार कार्ड 6000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था. घर जाकर रोती बिलखती महिला ने घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो महिला का पति अर्जुन यादव लालगंज पुलिस चौकी में जाकर घटना की जानकारी दी और आज गुरुवार को तहरीर भी दे दी है. घटनास्थल के इर्द-गिर्द के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से आए दिन बाजार से वापस लौट रहे लोगों जिसमें खासकर महिलाओं को बदमाश निशाना बनाते हैं और उनका मोबाइल रुपये, कान व गले में के सोने चांदी के आभूषण बाइक सवार बदमाश बेखौफ छिनैती कर ले रहे हैं.

पुलिस चौकी लालगंज में इन घटनाओं की सूचना दिए जाने के बावजूद भी ना तो प्राथमिकी लिखी जाती है और ना ही घटना के संदर्भ में कोई कार्यवाही होती है. इस संदर्भ में मोबाइल पर दोकटी थानाध्यक्ष दिनेश पाठक से बात की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है. मैं अभी बलिया आया हूं. वापस लौट रहा हूं तो इस मामले में कार्यवाही होगी. घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा तथा बदमाश जेल में होंगे.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’