बांसडीह (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम को मनबढ़़ ने 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान किशोरी के शोर मचाने पर जुटते ग्रामीणों को देख मनबढ़ भाग निकला. किशोरी से घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने पिता के पास किसी काम से जा रही थी. उसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं. इसी बीच गांव का ही आरोपी युवक उसे जबरन खेत की तरफ खींच कर ले जाने लगा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.