बिल्थरारोड (बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के कान्धरापुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में हुए जानलेवा हमले में एक पत्रकार सहित चार लोग घायल हो गए. परिजन एवं आस पास के लोग सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाए. वहां गम्भीर रूप से घायल पत्रकार एवं उनके पिता को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के चलते गांव में तनाव की स्थिति है.
कान्धरापुर गांव में राम प्रकाश राय की काश्तकारी की भूमि पर कुछ संप्रदाय विशेष के लोग जबरन कब्जा कर रहे थे. श्री राय के परिजनों ने जब जमीन पर कब्जा करने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोग गोलबन्द होकर हथियार एवं लाठी-डंडे से अचानक हमला कर दिए. हमले में पत्रकार राजू राय, उनके पिता रामप्रकाश राय तथा दो चाचा राम निवास राय तथा जयप्रकाश राय घायल हो गए.
पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने रामप्रकाश राय एवं राजू राय को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई की होती तो आज यह नौबत नही आती. राजू राय ने इस मामले में पुलिस को कई बार शिकायती पत्र भी दिया था. साथ ही उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड से उक्त भूमि पर स्थगनादेश भी है. बावजूद इसके भीमपुरा पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.