

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित संवरा चट्टी के पास शनिवार की रात सड़क पार कर रहे थाना क्षेत्र के लबकरा गांव निवासी हरिराम (45) को बोलेरो ने धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी ले आया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बताते है कि वह किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये संवरा गए हुए थे.
