फौजी ने चौकी प्रभारी से की मारपीट

लगभग 20 मिनट तक चली गुत्थमगुत्थी-हाथापाई, दोनों ने एक दूसरे पर शराब के नशे में गाली गलौच का आरोप, फौजी हिरासत में

बिल्थरारोड(बलिया)। सीयर पुलिस चौकी से कुछ कदम की ही दूरी पर रविवार की देर शाम सीयर पुलिस चौकी के इंचार्ज बब्बन पाठक की एक युवा फौजी ने पिटाई कर दी. सरेआम सड़क पर अचानक एक आम आदमी व दारोगा के बीच गुत्थम-गुत्था देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों की हाथापाई लोग हैरानी से देख रहे थे.

भारी भरकम शरीर वाले दरोगा को छरहरे बदन वाले फौजी ने कई बार पटका. हर कोई दारोगा को बचाना चाह रहा था किंतु किसी का साहस न हो सका. कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की तो बीच-बचाव में उन्हें भी दो-चार हाथ पड़ गए. करीब 20 मिनट तक सड़क पर उलझे दारोगा ने किसी तरह स्वयं को फौजी से बचाया, तब तक उनकी वर्दी के बटन टूट चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी के अन्य सिपाही व होमगार्ड भी पहुंचे और दारोगा को किसी तरह सुरक्षित पुलिस चौकी ले गए. इधर नगर में दरोगा संग मारपीट की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उभांव इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने प्रभारी चौकी इंचार्ज संग मारपीट करने वाले आरोपित फौजी दिलीप कन्नौजिया उर्फ बबलू निवासी कुण्डैल को हिरासत में ले लेकर उभांव थाना लेते गए. इंस्पेक्टर के अनुसार मारपीट करने वाला फौजी नशे में धुत होकर दारोगा से उलझ गया था. इधर हर कोई इस मारपीट का कारण जानने को उत्सुक था. उधर प्रभारी इंचार्ज बब्बन पाठक ने बताया कि वह नगर में एक दवा दुकान के पास पकौड़ी खा रहे थे. उसी बीच उक्त युवक वहां पहुंचकर उभांव इंस्पेक्टर को उल्टा सीधा कहने लगा. इसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया. जबकि आरोपी फौजी ने दारोगा पर ही गाली देने का आरोप लगाते हुए जबरन बाइक से पुलिस चौकी पहुंचाने का दबाव देने का आरोप लगाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’