जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को शहर के शहीद चौक में ‘काकोरी के शहीद’ विषय पर आधारित अभिलेखीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और अमर सेनानियों के स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर सभी अमर शहीदों को नमन किया.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में इन अमर शहीदों का योगदान हमारी वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी को हमेशा याद रखना होगा. इस आयोजन में अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह का विशेष सहयोग रहा. प्रदर्शनी को देखने के लिए दिन भर लोग शहीद पार्क चौक बलिया आते रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट