![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती (बलिया)। शनिवार को निर्दल उम्मीदवार केतकी सिंह ने स्थानीय नगर पंचायत में आधा दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. स्थानीय बाजार में सभा को संबोधित करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि आपके अपार स्नेह तथा आशीर्वाद की बदौलत मैं मैदान में उतरी हूं. मुझे भाजपा द्वारा बैरिया,सिकन्दरपुर से टिकट दिया जा रहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. क्योंकि मैंने बांसडीह में कर्म किया है. मै बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जानती हूं तथा यह यह लोग मुझसे रूबरू हैं.
कहा कि क्षेत्र सहित प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने का समय आ चुका है. रेवती में सत्ता की शह पर वर्मा परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया गया. केशरी के बेटे को झूठे मुकदमे में फसाया गया. ऐसी तमाम घटनाएं रोज होती रही. हमारे द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया, लेकिन सत्ता के दबाव में अधिकारी भी मौन रहे. कहा कि अब समय आ गया है कि ईंट का जवाब मतदान से दिया जाए.
बासडीह की बहू पर विश्वास करें मैं सूर्य को साक्षी मानकर वचन देती हूं कि क्षेत्र में व्याप्त गुंडाराज तथा भ्रष्टाचार का सफाया होगा. कहा कि विगत 10 वर्षों से मैं आपके बीच में हूं और यहां की जनता का असीम स्नेह व आशीर्वाद मिलता रहा है. अब समय आ गया है कि इसे मतदान के रूप में तब्दील किया जाए. उक्त अवसर पर एडवोकेट अनिल पाण्डेय, भोला ओझा, अनिल सिंह, भोला केसरी, ध्रुव जी केसरी, पृथ्वीराज पाण्डेय, मुकेश कसेरा, राजू केसरी आदि मौजूद रहे.
इसी क्रम में सुखपुरा प्रतिनिधि के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव में भासपा कौमी एकता दल के प्रत्याशी रहे दीनबन्धु शर्मा ने मैरीटार स्थित निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह के आवास पर उनके प्रति आस्था जताते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केतकी सिंह का टिकट भाजपा ने काट कर ठीक नहीं किया है, इसका असर कई जनपदों में होगा.
Read These:
एकीकृत व्यापार आयोग की मांग को पूर्ण समर्थन – विवेक गुप्ता
नहीं है आधार तो बैंक से रुपये निकालते वक्त हो सकते हैं लाचार
जीएसटी की बारीकियां
आकर्षण का केन्द्र रही रसड़ा के शिव बारात में निकली झांकियां
सिताबदियारा में आस्था केंद्र सेवादास का शिव मंदिर
Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_