विधायक के भतीजे के पक्ष में आए अधिवक्ता, की पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही की निन्दा

बैरिया(बलिया)। तहसील बैरिया के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार के दिन अध्यक्ष रुद्रदेव कुँवर की अध्यक्षता में संगठन की एक बैठक किया. जिसमें राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव के तहरीर पर दबाव में स्थानीय पुलिस द्वारा गलत तरीके से एक पक्षीय कार्य करने, दोषी राजस्व निरीक्षक को बचाने तथा एक पक्षीय प्राथमिकी दर्ज करने की तीब्र भर्त्सना की. कहा पैमाइश व पत्थर नसब मामले में राजस्व निरीक्षक व लेखपालों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत संगठन द्वारा बार बार उच्चाधिकारियो से की जाती रही है, कि कानून में निर्धारित तिथि के अन्दर एक भी मामला बिना रिश्वत पैमाइश कार्य राजस्व निरीक्षक व लेखपालो द्वारा नही किया जा रहा है. एक अधिवक्ता व जागरूक नागरिक के रूप में पैरबी करना कही से अनुचित नही है. यह भी प्रस्ताव किया गया कि पीड़ित वकील के तहरीर पर तीन दिन के भीतर मुकदमा पंजीकृत नही की जाती है तो आगे इसके लिए रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ी जायेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’