यही रात अंतिम, यही रात बाकी….

प्रशासन तैयार, पोलिंग पार्टियाँ रवाना

पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष चुनेगें बैरियावासी

बैरिया (बलिया)। नवसृजित नगर पंचायत बैरिया में पहली बार 21819 मतदाता नगर पंचायत अध्यक्ष व 16 सभासदों का चुनाव करेंगे। काफी लंबे समय से तैयारी व नामांकन के बाद जनसंपर्क, जुलूस, सभा आदि के उपरांत प्रत्याशियों के पास अब कुछ ही समय शेष बचे हैं। बूथ पर एजेंट बनाने से लेकर रात भर मान-मनौव्वल का दौर चलने वाला है। अध्यक्ष पद के भाजपा, सपा, बसपा व निर्दल सहित जहां कुल 10 प्रत्याशी भाजपा से शांति देवी, सपा से अनीता यादव, बसपा से आरती सिंह, कांग्रेस से अंजली वर्मा तथा निर्दल पूनम सिंह, गायत्री, पूजा, मीना, संगीता आदि मैदान में हैं.

 वही सभासद पद के कुल 16 पदों के लिए 129 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. निर्विघ्नं चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह कमर कस कर तैयार है. बाबा लक्ष्मण दास बाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया को मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से सारे मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां भेजी जा रही हैं.

उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक ने बताया कि यहां कुल 8 मतदान केंद्र व 32 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जिनमें चार केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस, तीन अतिसंवेदनशील व एक संवेदनशील चिन्हित किया गया है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक जोनल मजिस्ट्रेट व एक उड़नदस्ता लगाया गया है. अराजकता फैलाने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा.

क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव ने बताया कि मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों पर एक सब इंस्पेक्टर, एक एचसीपी के अलावा दो सशस्त्र, दो निशस्त्र कांस्टेबल और दो होमगार्ड लगाए गए हैं. इसके अलावा भी लगातार पेट्रोलिंग होती रहेगी. जगह-जगह बैरियर बनाए गए हैं. जहां पुलिस के जवान होंगे. लोग आएं औरअपना वोट देकर अपने घर जाएं. अराजकता और शरारत का सिर उठाने की कोशिशों को कड़ाई से निपटा जाएगा.


मतदान केंद्रों पर  पोलिंग पार्टियां प्रस्थान करने लगी हैं. वहीं प्रत्याशी व उनके समर्थक बीच के इस बचे हुए समय व रात में भी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’