टीजीटी-13 गणित का परिणाम घोषित

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक  (टीजीटी) 2013 गणित का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया. कुल 805 का चयन हुआ है. 761 बालक वर्ग में और 44 बालिका वर्ग में हैं. अभ्यर्थियों को मेरिट और विकल्प के आधार पर स्कूल का आवंटन होगा. परीक्षा 1 फरवरी 2015 को हुई थी. साक्षात्कार के लिए 2766 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE