पुलिस मुकदमा दर्ज कर संचालक के तलाश में
विधायक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत तहसील मोड़ पर संचालित एनएचपी सैनिक एकाडमी के संचालक पर उसी संस्था के छात्रावास मे रहकर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 10 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. सहतवार थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित नाबालिग छात्र के पिता ने विधायक सुरेन्द्र सिंह के यहां घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई गई. विधायक की ही पहल पर शुक्रवार की देर रात बैरिया थाने में संचालक पर धारा 377, 506 व 3/4 पास्को एक्ट अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़ित के पिता ने अपने तहरीर में दिसम्बर माह मे लड़के को नवोदय में प्रवेश दिलाने के नाम पर बहला फुसला कर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. एसएचओ गगन राज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.