बांसडीह (बलिया)। नवगठित बांसडीह नगर पंचायत की प्रथम बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रेेेनूू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर के विकास संबंधी कई प्रस्ताव पारित किए गए. अध्यक्ष रेनू सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यदि समस्त बाँसडीह की जनता का सहयोग और सक्षम अधिकारियों का समर्थन मिलता रहा तो बाँसडीह में विकास का सभी कार्य समय रहते पूरा होगा. विकास के संदर्भ में आदर्श नगर पंचायत बाँसडीह को जिले में ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए सबके समर्थन और सहयोग के लिये अपील की. बैठक में विकास संबंधी जो प्रस्ताव पारित हुए उसमे मुख्य रूप से विकास के अधूरे कार्य को पूरा करना, नगर के साफ सफाई की ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना, जर्जर विद्युत व्यवस्था को नई व सुदृढ़ करने आदि का प्रस्ताव प्रथमिकता के आधार पर पूरा करने के संकल्प के साथ पारित किया गया. बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय राव सभासद गणो में परमेश्वर सिंह, ईश्वर चन्द, मीना देवी, पहाड़ी सिंह नीलम, लुकमान, अशोक आदि रहे.