दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कछुआ ग्राम सभा में दल बल के साथ पहुंचे तहसीलदार सदर को इसी ग्राम सभा के भूमि के मालिक ने विरोध किया. कब्जा दिलाने वालों को वापस होना पड़ा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के कछुआ ग्रामवासी परमात्मा नंद सिंह बनाम गौरीलाल के बीच 3632 वर्ग फिट डीह की जमीन के लिए मुकदमा चल रहा है. मुकदमा सिविल कोर्ट पूर्वी में चल रहा है जिसकी सुनवाई 20 जुलाई को होनी है तभी प्रतिवादी गौरी शंकर लाल तहसीलदार सदर एवं स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ कछुआ ग्राम सभा के विवादित भूमि पर पहुंचे इस बात की जानकारी वादी परमात्मा नन्द सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों को हो गई जिसके फलस्वरूप पूरे परिवार विवादित भूमि पर पहुंच गए. कुछ समय तक दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी का वातावरण बना रहा. वादी इस बात पर अड़े रहे कि यह भूमि हमारी है लेकिन तहसीलदार सदर व प्रतिवादी मानने को तैयार नहीं थे.
वादी का कहना था कि यह डीह की जमीन हमारी पुश्तैनी है. तभी प्रतिवादी गौरी शंकर लाल की तरफ से आए तहसीलदार नाराज होकर आक्रोशित हो गए. स्थानीय ग्रामीणों एवं वादी के समझाने बुझाने पर प्रशासन के लोगों ने राहत महसूस किया एवं लौट कर चले गए.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)