तहसीलदार ने पकड़ा टैक्टर पर लादकर कालाबाजारी के लिए जा रहा 65 बोरो खाद्यान्न

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चट्टी के पास से तहसीलदार शिवसागर दुबे ने लगभग 65 बोरी महिंद्रा ट्रैक्टर पर लदे सरकारी खाद्यान को बरामद कर ट्रैक्टर सहित कोतवाली ले आये,और विधिक कार्यवाही के लिये प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह को निर्देशित किया.
तहसीलदार को किसी ने मोबाईल पर सूचना दी कि दो ट्रैक्टर खाद्यान गोड़धप्पा के तरफ गया और फिर एक घण्टे के बाद उधर से फिर उसी ट्रैक्टर पर खाद्यान दूसरे जगह बिना नम्बर के ट्रेक्टर पर रामपुर चट्टी होते हुए कालाबाजारी के लिये जा रहा है. तहसीलदार ने तुरन्त रामपुर मोड़ पर पहुँच कर ट्रैक्टर को रोकवाया और जाँच के बाद उसे कोतवाली भेजवाया व प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही के लिये कहा. तहसीलदार ने बताया कि कोटेदार के यहाँ कुल 282 बोरी गेंहू और चावल मिक्स मिले. स्टॉक रजिस्टर मौके पर मौजूद नही था. तहसीलदार ने बताया कि कल सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ स्टॉक रजिस्टर की जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’