बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में बिल्थरारोड तहसील में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अवैध कब्जा, व अन्य समस्याओं को लेकर फरियादियों का हुजूम उमड़ पडा. तहसील दिवस में कुल 201 वाद प्रस्तुत किए गए, जिसमें से 22 वाद मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा में तहसील दिवस पर गूंजी कोटेदारों की करतूतें
इस अवसर पर विभिन्न तरह की शिकायतें आईं, जिसका त्वरित निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया. तहसील दिवस पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आयी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जितना जल्द हो गुणवत्तापरक निस्तारण करें. इस अवसर पर राशन सम्बन्धी समस्या ज्यादे आयी. जिलाधिकारी ने र्डीएसओ व सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षकों को सचेत किया कि ऐसी समस्या न हो. तहसील दिवस में विगह जमीन गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कई माह से राशन न दिए जाने का कोटेदार पर आरोप लगते हुये तहसील पर प्रदर्शन किया. उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर के विरूद्ध नारेबाजी की. बाद में डीएम को पत्रक सौंप कर प्रभावी करवाई की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें – बैरिया तहसील में जमकर चले लात-घूसे
तहसील दिवस में पहाड़पुर निवासी सूर्यनाथ पटेल ने चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत की. तरछापार निवासी बरसन ने कोटेदार पर मनमानी की शिकायत की. इसके अलावा अन्य समस्याएं आयी, जिसको सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कर अवगत कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. पिपरौली गांव निवासी शाहिद कमाल ने अपनी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जा दिलाने की पुरजोर मांग की. खैरखास गांव निवासी रामचंद्र यादव ने गांव के एक स्कूल संचालक पर छात्रवृति का धन गबन करने का आरोप लगाया. इस अवसर पर पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को एसपी प्रभाकर चौधरी ने सुना और सम्बन्धित एसओ को जरूरी निर्देश दिये. तहसील दिवस में एसडीएम, सीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – तहसील दिवस मना अधिवक्ता भवन में