रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव में सोमवार की दोपहर जामुन के पेड़ से गिरकर एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. वाराणसी जाते समय किशोर ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मनीष यादव 14 वर्ष पुत्र सुभाष यादव जामुन के पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ रहा था. इसी बीच जामुन का डाल टूट गयी. डाल सहित मनीष नीचे जमीन पर आ गिरा. जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया. माँ बाप का एकलौता पुत्र मनीष की मृत्यु का समाचार लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी वही परिजनों में कोहराम मच गया.