बैरिया (बलिया)। मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में नहाते वक्त डूबे बालक किशन कुमार (17) का शव सती घाट भुसौला पर मंगलवार को बरामद कर लिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज जगदीश विश्वकर्मा पहुंचकर शव को बाहर निकालने के साथ ही पंचनामा करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मालूम हो कि किशन रतोपुर देवस्थली का निवासी था. वह भगवानपुर निवासी तेज नारायण कमकर के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था. वह मुंडन संस्कार में परिजनों के साथ सोमवार को भाग लेने के लिए गया था. वहां पर नहाते समय दो लोग डूबने लगे. उपस्थित लोगों ने एक को तो बचा लिया किंतु किशन को नहीं बचा सके. पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय मल्लाहों के सहयोग से जाल डलवा कर शव खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को सती घाट भुसौला पर शव बरामद किया गया.