कोहरे में ट्रेन की चपेट में आई किशोरी की जान गई

गाजीपुर। दानापुर रेल मंडल के भदौरा और करहिया स्टेशन के बीच बकैनिया गांव के पास गुरुवार को कोहरे की वजह से ट्रेन की चपेट में आने से शौच करने गई एक लड़की की मौत हो गयी.

बकैनिया गांव निवासी अखिलेश सिंह की पुत्री पूजा कुमारी (12) गुरुवार की सुबह शौच करने के लिए रेलवे लाइन के पास  के खेतों में गई हुई थी. रेलवे लाइन पार करके घर आते समय कोहरे की वजह से आठ बजे के करीब डाऊनलाइन पर आ रही मुगलसराय पटना 63264 सवारी गाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पूजा क्षेत्र के देवकली स्थित स्व.जगवानी विद्यालय की कक्षा 5 की होनहार छात्रा थी. पूजा की मौत की सूचना पाकर परिवारीजनों सहित गांव और विद्यालय परिवार में भी शोक की लहर दौड़ गई. परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गांव के लोगों ने  परिवार के सदस्यों को ढांढस बनाया. स्व. जगमानी विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया व ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं श्रद्धांजलि दी. गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे बैरिकेडिंग न होेने की वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. पशुओं के साथ-साथ लोगों को भी अपनी जान माल गवानी पड़ती है. बीते एक जनवरी को ही भदौरा रेलवे समपार से कुछ ही दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से तीस भेड़ों की कटकर मौत हो गई थी. आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से भी रेलवे प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है, जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’