


ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम, एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त
मझौवां (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा ढाला के पास बालू से लदी ट्रैक्टर के चपेट में आने से साईकल से अपने पिता के साथ जा रही एक सोलह वर्षीय किशोरी की ठौरे मौत हो गई. जबकि साइकिल चला रहा उसका पिता भी घायल हुआ. किशोरी को रौंदते हुए बालू लदी ट्रैक्टर सड़क के किनारे एक कटान पीड़ित की झोपड़ी में घुस गयी. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हाइवे जाम कर दिए. लोग अवैध बालू के आवागमन पर रोक लगाने तथा मृत किशोरी के परिजनो के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार व बैरिया सहित आस पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, तथा जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने बुझाने लगी. उपजिलाधिकारी के द्वारा मृत किशोरी के परिजन को नियमानुसार सरकारी सहायता व अवैध बालू पर कार्यवाई के आश्वासन पर तीन घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ.

बैरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा निवासी दहारी प्रसाद अपनी सोलह वर्षीय पुत्री संध्या को लेकर सोमवार की शाम हल्दी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर निवासी बाला तुरहा के यहाँ ससुराल आये हुये थे. मंगलवार को अपनी बेटी के साथ साइकिल से गांव वापस लौट रहे थे कि सुघर छपरा ढाले के पास हादसा हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर को थाने ले आई.