सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बिहारा गांव में नदी में नहाने गए आकाश पांडेय (17) पुत्र मनोज पांडेय की पानी में डूबकर मौत हो गई, जबकि उसके हमउम्र अतुल कुमार सिंह को बचा लिया गया. इसे भी पढ़ें – होलीः नहाने गए रेवती के दो युवक घाघरा में डूबे
होली के दिन रंग गुलाल खेलने के बाद आकाश पांडेय अपने हमउम्र मित्र अतुल कुमार सिंह के साथ नदी में नहाने के लिए गया था. नहाते नहाते वह मध्य नदी में चला गया. बहाव तेज होने के कारण आकाश की वहीं डूबकर मौत हो गई, जबकि वहां नहा रहे अन्य लोगों ने किसी तरह अतुल कुमार सिंह को बचा लिया. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया तथा होली की खुशियां मातम में बदल गई.