


रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-बलिया रेल प्रखंड के कट्या गांव के सामने रविवार की रात इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक किशोर घायल हो गया. उसे यूपी 100 पुलिस की मदद से उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी ले जाया गया.
बताया जाता है कि पीयूष कुमार (12) पुत्र बिहारीलाल कासगंज (एटा) इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बलिया जा रहा था. पीयूष गेट के पास खड़ा होकर सफर कर रहा था. लगभग 11 बजे रात को कटया गांव के पास अचानक झपकी आने से वह गिर पड़ा. अस्पताल के चिकित्सकों का कहना था कि किशोर को गंभीर चोट नहीं आई थी. इसलिए उपचार के बाद देर रात उसे छोड़ दिया गया.
