बेल्थरारोड क्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार गिरने से किशोर की मौत, माता-पिता बाल-बाल बचे

बेल्थरारोड,बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में बारिश से कमजोर हुए कच्चे मकान का दीवार आधी रात के बाद अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई. इसके मलबे में दबकर घर में सोए मनदीप प्रजापति (15) की मौत हो गई जबकि पास में ही सोए उसके मां-बाप बाल-बाल बच गए.

हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. ग्रामिणों की मदद से मलबे से मनदीप प्रजापति को बाहर निकाला गया किंतु तब तक उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया

गांव निवासी हरिशंकर प्रजापति का कच्चा मकान बारिश से काफी कमजोर हो गया था. हरिशंकर प्रजापति का पुत्र उक्त कमजोर दीवार के पास चौकी पर सोया था. जबकि अन्य परिजन भी पास में ही दूसरे चौकी पर सोए थे. आधी रात के बाद अचानक एक साइड की दीवार मनदीप प्रजापति के ऊपर ही गिर गई. मलबा इतना ज्यादा भारी था कि जिस चौकी पर मनदीप सोया था, उस चौकी चारों पाएं टूट गए. मनदीप के सर और गर्दन पर मलबे का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पास में सोए मां-बाप आशा देवी और हरिशंकर प्रजापति बाल बाल बच गए. बेटे की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

रजिस्ट्रार कानूनगो महेंद्र गुप्ता ने मौका मुआयना किया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. मृतक अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और नौवीं कक्षा का छात्र था.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE