किशोरियों को युवक ने ट्यूबवेल में बंद किया

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मनियार तिवारीपुर गांव में मंगलवार की शुबह शौच करने गयी दो किशोरियों को एक युवक ने ट्यूबवेल में बंद कर दिया. किशोरियों के घर न लौटने पर परेशान होकर खोजने निकले परिजनों ने उनकी चीख पुकार सुन कर बंद कोठरी से उन्हें मुक्त करवाया.

परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. संध्या (15) पुत्री अरविन्द राजभर तथा रिश्तेदारी में आयी बांसडीह थाना के नारायणपुर निवासी कमलेश की 7 वर्षीय पुत्री शालू,  दोनों शुबह शौच करने घर से बाहर गई हुईं थी. जब दोनों किशोरियां काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इधर उधर खोजना प्रारम्भ कर दिया. अभी वे खोज ही रहे थे कि शालू की चिल्लाने की आवाज ट्यूबवेल की तरफ से आयी. परिजनों ने पहुंच कर देखा तो ट्यूबवेल में ताला बंद था. शोर मचाने पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने ट्यूबवेल का ताला तोड़ा तो देखा कि संध्या अचेत होकर पड़ी है. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया. लड़की के दादा रमाकांत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच में जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’