ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत

ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत

 

बलिया.  नगरा थाना क्षेत्र के नगरा गड़वार मोड़ पर शहीद गेट के पास गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे एक ट्रक ने किशोरी को रौंदा दिया. जिससे मौके पर ही रिंकी कुमारी उम्र 15 वर्ष पुत्री रामानंद यादव की मौत हो गई. मृतका घटना के समय साइकिल से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी. इस बीच ट्रक की चपेट में आ गई. जिसके तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ निकल भाग जाने में सफल हो गया. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

इधर दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों ने भी हंगामा किया हालांकि मौके पर तत्पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी. वहीं दुर्घटना के बाद आमजन में आक्रोश व्याप्त हो गया है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’