बलिया।शहर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत रामदहिनपुरम कॉलोनी में वाटर पम्प का तार जोड़ते समय करेंट लगने से किशोर अचेत हो गया. आनन-फानन में किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – उभांव में ट्रक ने ली बाइक सवार की जान
रामदहिनपुरम कालोनी निवासी अविनाश (14) पुत्र छविनाथ ठाकुर अपने घर में पानी भरने के लिए टुल्लू पंप का तार जोड़ रहा था. इसी बीच करेंट की चपेट में आने से अविनाश अचेत होकर गिर पड़ा. आनन फानन में परिवार के लोग अचेत अविनाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. अविनाश नागा जी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था. तीन बहनों का अविनाश इकलौते भाई था.
इसे भी पढ़ें – बाइक से भिड़ंत में गई साइकिल सवार की जान