

सिकंदरपुर(बलिया)। जिला टंकड़ संघ की एक बैठक स्थानीय तहसील के प्रांगण में हुई. इस में कंप्यूटर युग में टंकड़ करने वाले टाइपराइटरों के बेरोजगार होते जाने पर चिंता व्यक्त किया गया. साथ ही टाइपिस्टों के परिवार को भूखमरी से बचाने हेतु एवं उनकी बेरोजगारी दूर करने हेतु उन्हें समायोजित करने की शासन से मांग किया गया. रविंद्र यादव ,भानु राम, श्याम लाल प्रजापति ,सतीश ठाकुर आदि मौजूद थे. अध्यक्षता गोपाल सिंह एवं संचालन त्रिलोकी नाथ वर्मा ने किया.

विकास इसी को कहते हैं।अतः हर हुनरमंद को समय से तकनीकी बदलाव लानी चाहिए।परिवर्तन लाएंगे तो कभी नहीं पिछड़ेगे।