स्थानांतरित शिक्षकों से स्कूल का विकल्प लिया जाएगा

बलिया। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद जनपद में आए शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है. 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर इन शिक्षकों से स्कूलों का विकल्प लिया जायेगा.

बीएसए डॉं. राकेश सिंह ने बताया कि स्थानांतरित होकर आये अंतरजनपदीय शिक्षक 15 सितम्बर को बीएसए कार्यालय पर आकर अपना विकल्प प्रस्तुत करेंगे. इन शिक्षकों को एकल व प्रधानाध्यापक विहीन स्कूलों पर तैनात किया जायेगा. बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे से पहले अपने क्षेत्र के एकल व प्रधानाध्यापक विहीन स्कूलों की सूची पटल सहायक को उपलब्ध करा दें.

बलिया लाइव की लेटेस्ट खबरें 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’