बैरिया: परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा ऐप लागू करने के विरुद्ध शिक्षा क्षेत्र बैरिया के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बुधवार को बीआरसी प्रांगण में बैठक कर सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.
इस अवसर पर अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सरकार के विरुद्ध नारे लगाए और आरपार की लड़ाई लड़ने का संकल्प दुहराया. उक्त बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन की रुप रेखा पर भी चर्चा की गई.
बैठक में सुरेश कुमार सिंह, शुभनारायण मिश्र, चंद्रभूषण सिंह, अजीत वर्मा, नीलम सिंह, राजकिशोरी सिंह आदि ने अपने विचार रखे जबकि शिक्षक दिनेश तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, सर्वानंद वर्मा, सुधीर गुप्ता आदि ने आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने वाले का आह्वान किया. अध्यक्षता श्रीमती मीरा सिंह व संचालन सुखदेव पांडेय ने किया. राजकुमार वर्मा ने शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.