मेधा का सम्मान कर फूले नहीं समाए टीचर्स

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के आरएसएस गुरुकुल एकेडमी बंसी बाजार में अध्ययनरत कक्षा छठवीं का छात्र सूरज शर्मा पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल शर्मा निवासी हड़सर का सैनिक स्कूल लखनऊ के प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रताप सिंह ने विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित करते हुए कहा कि यह विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं का कठिन परिश्रम ही है कि क प्रवेश परीक्षा में सूरज ने सफलता प्राप्त किया है, जिससे पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है. प्रधानाचार्य ने उसकी आगे की पूरी शिक्षा निःशुल्क रूप से जारी रखने का वचन दिया. इस मौके पर हरेराम यादव, श्वेता राय, सुनील गुप्ता, कृष्ण कांत सिंह, विजय गुप्त, सीताराम यादव आदि  मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’