शिक्षक दिवस पर विद्यालयों में सम्मानित किये गये शिक्षक 

​रसड़ा (बलिया)। शिक्षक दिवस पर विद्यालयों में विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुति किया गया. गुरुजनों को सम्मानित भी किया गया.

देवस्थली विद्यापीठ में प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने अध्यापकों को सम्मानित करते हुये कहा कि आज के परिवेश में अध्यापको की गरिमा बरकार रखना ही अध्यापको की असली चुनौती है. सनफ्लावर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने एवं विद्यालय परिवार ने  गुरुजनों को सम्मानित किया. प्रबन्धक  एनपी श्रीवास्तव ने अध्यापकों को सम्मानित किया.

इमामिया इण्टर कालेज में प्रबन्धक सैयद मुजतबा हुसैन एवं प्रशासनिक अधिकारी सैयद अहमद ने बतौर मुख्य अतिथि उदय करण सिंह  सहित अतिथियों को अंग वस्त्रम्  से सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने अध्यापकों को माल्यापर्ण कर उपहार देकर सम्मानित किया. सिसवार के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आशीष सिंह इण्टर कालेज के प्रबन्धक आशुतोष कुमार सिंह उर्फ़ सोनू सिंह, फुलेरा महिला स्मारक महाविद्यालय के विभिन्न संस्थानों पर संस्थापक ब्रह्माशंकर सिंह सहदेव एवं प्रबन्धक गोविन्द नारायण सिंह, सहदेव पौधरिया महाविद्यालय पर प्रबंधक संतोष कुमार, बिरजा सिंह औद्योगिक मेमोरियल  प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सबलू ,  सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधक मन्ना सिंह, सिद्दिकिया इण्टर कॉलेज कोटवारी में प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, यशोदा कुंवर विद्यापीठ पर प्रबंधक अर्जुनजी, गुप्ता कोचिंग सेंटर पर संस्थापक जवाहर प्रसाद, नेशनल कोचिंग सेंटर पर प्रबंधक डीके  सिंह,  राजाराम सिंह इण्टर कालेज सिसवार में प्रवन्धक दिनेश कुमार सिंह,  सिसवार खुर्द आदर्श अम्बेडकर शिक्षण संस्थान में प्रबन्धक भुनेश्वर उपाध्याय, कालीजी सनातन धर्म विद्यालय में प्रधानाचार्य विजय शकर, कोटवारी प्राथमिक विद्यालय पर एनपीआरसी  राजेश सिंह, शिवप्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज टीका देवरी में प्रबंधक राकेश सिंह पिंटू, दिल्ली  पब्लिक स्कूल पर  प्रबंधक प्रदुमन्न शर्मा ने अध्यापको को सम्मानित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’