विद्यालयों में उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस

सुखपुरा(बलिया)। भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में लोग अपने गुरुओं को याद करते हैं. दुनिया भर में टीचर्स डे मनाने की अलग-अलग तिथियां निर्धारित हैं. यूनेस्को की ओर से शिक्षक दिवस मनाने के लिए 5 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है. इसलिए, दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक कहानी है. इस दिन छात्र और पूर्व छात्र अपने-अपने तरीके से अपने शिक्षकों को याद करते हैं, उन्‍हें थैंक यू कहते हैं.

सुखपुरा क्षेत्र के सुखपुरा इण्टर कालेज, गायत्री विद्यापीठ, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल, राजाराम चन्द्र शिक्षण संस्थान, एएसएम कान्वेन्ट, अंकुर पब्लिक, सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंडरी, सर्वोदय विद्यापीठ, आदर्श शिक्षा निकेतन, संतयतिनाथ विद्यापीठ, गुड सेमेरटन,बाल विद्यामंदिर के बच्चों ने भी इस दिन केक काटकर खुशीया मनाई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’