छात्रों ने गुरुजनों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

​सिकंदरपुर (बलिया)। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय एलपीएस इंस्टिट्यूट में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस सभी छात्र छात्राओं के बीच धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया.  छात्र-छात्राओं के द्वारा उनके जीवन पर चर्चा कर उन्हें आदर्श तथा सर्वकालिक उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में याद किया गया. इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मिस्टर एसके शर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा ले उनके आदर्शों को आत्मसात करने का छात्र-छात्राओं को नसीहत दिया. कहा कि हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में महान शिक्षक के रूप में उन्होंने अपनी कृति को फैलाया था. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत  किए. ज्योति जायसवाल, प्रीति वर्मा, रोशनी पासवान, रिया राय, सांभा वर्मा, पलल्वी, अंजू, रोशन, राहुल, कुंदन, प्रकाश, सुरभि, गौहर, श्रेया शर्मा, नीतू, निसान्त आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’