फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल करने की आरोपी शिक्षिका बर्खास्त की गई

बलिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय छोटकी विषहर पर तैनात शिक्षिका ममता कुमारी को बर्खास्त कर दिया है . इस संबंध में बीएसए शिव नारायण सिंह ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ से प्राप्त पत्र के बाद उक्त शिक्षिका को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया था.

स्पष्टीकरण में शिक्षिका ममता कुमारी ने कहा कि एसटीएफ द्वारा गलत सत्यापन किया गया है. कार्यालय पर सुनवाई के दौरान ममता कुमारी ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां प्रस्तुत किया था.

बीएसए ने बताया कि कारण बताओ नोटिस के उत्तर में प्राप्त पत्र के अनुसार मिलान किए जाने पर यह पाया गया कि शिक्षिका ममता कुमारी ने कूटरचित अंक व प्रमाण पत्रों के आधार पर विभाग को धोखा देकर विशिष्ट बीटीसी 2007 में चयनित होकर 27 जून 2009 को सेवा प्राप्त कर ली थी. इस प्रकार कारण बताओ नोटिस के क्रम में उपलब्ध कराया गया उत्तर ग्राही योग्य नहीं पाया गया. प्रकरण की जांच के बाद इनकी सेवा समाप्त करने योग्य पाया गया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’