जरूरत है टीडी कॉलेज को नया कलेवर देने की – कृषि मंत्री

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. आज भी यहां आसपास के कई जिलों के छात्र पढ़ने-लिखने आते हैं. हालांकि यह कालेज अब बुढ़ा गया है. अब जरूरत है इसे नया कलेवर देने की. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार टीडी कालेज के छात्र संघ का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह कालेज ने सुंदरीकरण के लिए न सिर्फ अपनी तरफ 25 लाख रुपये देने की घोषणा की अपितु सांसद भरत सिंह से भी 25 लाख रुपये के योगदान दिलवाया. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि कालेज की समृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में अपार उर्जा है, जरूरत है बस उसे सही दिशा देने की.

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई
कृषि मंत्री ने इस मौके का लाभ पूरा पूरा उठाया और जमकर अपनी सरकार की तारीफ की, उपलब्धियां गिनवाई. इस मौके पर सांसद भरत सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि मंत्री के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी, केतकी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, प्राचार्य डॉ. बीके सिंह, डा. राजीव कुमार, डॉ. दयानंद, अजय पांडेय आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’