


बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थानान्तर्गत अवायां गांव के समीप बिल्थरारोड-नगरा मार्ग पर रविवार की रात एक युवक को बचाने में टाटा सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर जोरदार आवाज के साथ सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकरा गई. इससे टाटा सफारी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. चालक के सीट बेल्ट लगाने के कारण समय रहते सफारी गाड़ी का एयरबैग खुल गया और चालक की जान बच गई. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.
नगर के श्याम सुंदरी गली निवासी वाहन मालिक इमरोज का ड्राइवर बिठुवां निवासी नफीस अहमद रविवार की देर रात टाटा सफारी गाड़ी लेकर नगरा गया था. वापस लौटते समय अवायां गांव के सामने एक युवक सड़क पार करते हुए अचानक सामने आ गया, जिसको बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गई.
