चांददियर(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत हाइवे पर चांददियर पुलिस चौकी के पास गुरूवार को सुबह मांझी से बैरिया आ रही तेज रफ्तार टैम्पू असन्तुलित हो कर पलट गई. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है, तथा तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है. टैम्पो चालक मौके से फरार हो गया है. शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज कर पुलिस टैम्पू को अपने कब्जे में ले ली है.
सवारियों को लेकर टैम्पो मांझी से बैरिया की तरफ आ रही थी कि चांददियर पुलिस चौकी के पास चालक की लापरवाही से ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर दक्षिण तरफ पलट गई. टैम्पो में बैठे एक की परिवार के जगदीश सिंह 57, उनके पुत्र महीप प्रताप सिंह 18 व पुत्री श्वेता सिंह 10 वर्ष तथा पत्नी बिन्दू सिंह 55 निवासी धतुरीटोला थाना दोकटी व रामसेवक ठाकुर 57 निवासी ठेकहां गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जगदीश सिंह की पत्नी बिन्दू सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के ही दौरान रामसेवक ठाकुर की भी मौत हो गई. गम्भीर रूप से घायल जगदीश सिंह की पुत्री श्वेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.