बात बात में मारपीट, बढ़ा तनाव, मौके पर पुलिस बल तैनात

रेवती (बलिया)। नगर के वार्ड नंबर 13 दर्जी पट्टी मोहल्ले में रविवार की शाम को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर एएसपी विजय पाल सिह मौके पर पहुंचे गए और घटना के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी ली.एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मोहल्ले में रूट मार्च भी किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चूड़िहार पट्टी मोहल्ला निवासी गुड्डू ततवा खेत से साइकिल से घर आ रहा था. इसी बीच दर्जी पट्टी मोहल्ले में एक बाइक लेकर तीन युवक खड़े थे. गुड्डू ने युवकों से बाइक को साइड में हटाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. उस समय किसी तरह से मामला शांत हो गया. गुड्डू ने घर पर जाकर इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. इस पर उसका भाई वीरेन्द्र ततवा मौके पर पहुंचकर युवकों से पूछताछ करने लगा. तू तू मैं मैं से शुरू बात में दोनों पक्ष में मारपीट होने से अफरा तफरी मच गई. इस दौरान लाठी डंडा के प्रहार से वीरेन्द्र ततवा (35) घायल हो गया. इसके बाद आरोपी पक्ष के एक दर्जन लोग वीरेन्द्र के घर पर जाकर बवाल भी किया. लोगों ने इसकी सूचना बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिह, एसपी अन्य अधिकारियों को दे दी. इस पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. एएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मोहल्ले में रात में ही रूट मार्च किया. इस मामले में पुलिस आधा दर्जन हमलावर युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE