शपथ लेकर बैरिया ब्लॉक प्रमुख मधु सिंह ने कहा ‘महिलाओं का स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा पहली प्राथमिकता ‘

बैरिया, बलिया. स्थानीय ब्लॉक पर मधु सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पद और गोपनीयता की शपथ ली. उप जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार नायक ने मधु सिंह को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. तदुपरांत ब्लॉक प्रमुख मधु सिंह ने बैरिया ब्लॉक क्षेत्र के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण के उपरांत अपने संक्षिप्त संबोधन ब्लॉक प्रमुख मधु सिंह ने कहा कि बैरिया ब्लॉक क्षेत्र में विकास धरातल पर दिखेगा. इस कार्यक्रम के बाद अभी जो पहली बैठक होगी सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्र का कम से कम एक काम का प्रस्ताव जरूर दें, आखिर आप सब भी तो अपने क्षेत्र में कुछ वादा किए होंगे. विकास का कार्य हर जगह दिखेगा. ब्लांक प्रमुख के तौर पर हमारे पति राकेश सिंह ने जो काम किया उसके उपहार स्वरूप आप लोगों ने हमें ब्लॉक प्रमुख पद पर बिठाया है, इसका धन्यवाद मैं काम करके ही देना चाहती हूं. बताते चलें कि मधु सिंह पूर्व विधायक विक्रमा सिंह की पुत्र वधू और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह की पत्नी हैं.

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि मैं महिला हूं, महिलाओं की समस्या समझती हूं, महिलाओं के स्वास्थ्य शिक्षा व सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

शपथ ग्रहण समारोह में मुरली छपरा ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर, बैरिया मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया / मुरली छपरा अवधेश राय, खंड विकास अधिकारी रामाशीष, सहायक खंड विकास अधिकारी अवधेश राय, सुशील यादव, के अलावा गणमान्य लोगों में श्याम सुंदर उपाध्याय, राम प्रकाश सिंह, प्रधान अशोक पांडे, रोशन गुप्ता, सत्येंद्र यादव, शुभम सिंह, रवि प्रताप सिंह आदि काफी संख्या में प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी आगंतुकों का स्वागत पूर्व प्रमुख राकेश सिंह एवं आभार ज्ञापन खंड विकास अधिकारी राम आशीष ने किया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE