बांसडीह,बलिया. नरही थाना में एक महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने उनकी गैरहाजिरी में नाबालिग बेटी से लगातार बलात्कार किया और इससे बेटी गर्भवती भी हो गई. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित बच्ची की मां ने कहा है कि उसका परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है. पति सुबह ही काम पर निकल जाते हैं और वह रोजाना उन्हें खाना पहुंचाने जाया करती थी. इस दौरान करीब 15 वर्ष की बेटी घर पर अकेली रहती थी.
दोपहर में बच्ची के घर पर अकेले होने की बात पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को पता चल गई थी. उसने मौका देख कर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया. इस दौरान वह लड़की के हाथ-पैर बांध देता था और किसी से कहने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दिया करता था. नाबालिग उसकी धमकियों से डर गई थी और उसने मां को कुछ नहीं बताया था.
इस दौरान वह गर्भवती हो गई. पीड़ित मां का कहना है कि उसने बेटी का बढ़ा हुआ पेट देखा लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि बच्ची गर्भवती है. उसने कहा की गरीबी की वजह से वह उसे किसी अस्पताल नहीं ले जा पाई और पेट में सूजन वगैरह की दवाइयां खिलाती रही. अचानक एक दिन बेटी को तेज दर्द उठा और उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया तब कड़ाई से पूछने पर बेटी ने सारी घटना का खुलासा किया.
इस बारे में सीओ सदर ने बताया नाबालिग बच्ची के साथ आठ माह से दुराचार हो रहा था जिसकी तहरीर नरहीं थाना में मिली. शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)