बैरिया(बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा में एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक ऐसे छात्र जिन्होने प्रवेश आवेदन पत्र आन लाईन किया था, उनके लिए योग्यता सूची के आधार पर शेष बची हुई सीटों पर तीसरी योग्यता सूची(मेरिट लिस्ट) महाविद्यालय की वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है. साथ ही साथ वेटिंग लिस्ट (प्रतिक्षा सूची) भी जारी कर दी गयी है. प्रवेश के इच्छुक संबंधित छात्र दिनांक 30 जुलाई, 2018 को महाविद्यालय पहुंच कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें. उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक एवं प्रवेश समिति के संयोजक संजय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दी है.