


बलिया। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारो तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित किया जा रहा है.

इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक कारीगर कुम्हार, राज मिस्त्री को कौशल वृद्धि हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से छः दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक बैच में अधिकतम 25 प्रशिक्षणार्थी होंगे. इच्छुक व्यक्ति कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में 09 जनवरी तक आवेदन पत्र प्राप्त करें तथा 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण में भाग लें.