योजनाओ का लाभ लें पात्र: अनिल

बलिया। बैरिया तहसील के सभागार कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रवधानों के बारे में शिविर लगाया गया. प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
श्री कुमार ने कहा कि शासन की सामाजिक कल्याण योजनाएं सभी को पात्रो को लेनी चाहिए. शिविर को बैरिया तहसीलदार ने भी संबोधित किया. कहा कि लेखपालो को गांव में रुके ताकि कोई दैवी आपदा होने पर अधिकारियों को अवगत करावें, जिससे तत्काल ग्रामीणों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE