बांसडीह (बलिया)। भीषण ठंड को देखते हुए बांसडीह उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व तहसीलदार लाल बाबु दुबे ने स्वयं अपने गाड़ी में कम्बल लेकर वितरण करने के लिए चल दिए. उन्होंने क्षेत्र के शिवराम पट्टी, ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा, सुल्तानपुर, मानिकपुर आदि विभिन्न जगहों पर सैकड़ों गरीबों को कम्बल प्रदान किया व पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अलाव जलने के बारे में जानकारी प्राप्त की.
कहा कि भीषण ठण्ड में सरकार की मंशा के अनुरूप व स्वयं ठण्ड को देखते हुए गरीबों को जाड़े के मौसम में कम्बल देकर हम लोग अपने को कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं. गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. बताया कि क्षेत्र के सारे लेखपालों को कम्बल दे दिया गया है और सख्त निर्देश दिया गया है कि जितने कम्बल वितरण के लिए आए हैं, उन्हें हर हालत में सरकार के मंशा के अनुरूप गरीबो को कम्बल दे दिए जाए. कम्बल बितरण में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, तारकेश्वर सिंह, निर्भय सिंह, जगमोहन यादव, अजय सिंह आदि शामिल रहे.