![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर (बलिया)। मोहर्रम के चालीसवां के मौका पर यहां निकला ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण वातावरण में समपन्न हो गया. इससे सभी पक्षों ने राहत की सांस ली. एक माह पूर्व हुए बवाल के मद्देनजर इस जुलूस के अवसर पर किसी अनहोनी की आशंका से आम लोग जहां दहशत में थे, वहीं प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा था. प्रशासन के निर्देश पर शाम के बजाए 2:30 बजे दिन से ही विभिन्न मोहल्लों के ताजियों के जुलूस निकलने शुरू हो गए. इस दौरान डोमनपुरा, चांदनी चौक, हाशमी चौक के ताजिया अपने मोहल्ले से उठकर क्रमशः मुख्य बाजार में पहुंचे. जहां से एक साथ प्रस्थान कर गांधी व भीखपुरा मोहल्ले के ताजियों के साथ आगे बढ़ गए. परंपरागत मार्गो पर भ्रमण के बाद सभी मोहल्लों के ताजिए दरगाह के मैदान में पहुंचें. उसी दौरान मोहल्ला बढ्ढा का जुलूस भी दरगाह के मैदान में पहुंच गया. जहां कुछ देर रुकने के बाद सभी जुलूस अपने अपने मोहल्ले में वापस आकर समाप्त हुए. इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एडीएम मनोज कुमार सिंघल, एएसपी विजय पाल सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, सीओ त्र्यंबक नाथ दुबे, तहसीलदार आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे सहित अन्य अधिकारी शुरू से अंत तक जुलूस के साथ लगे रहे.