गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ताजपुर स्थित ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा 3 से 7 तक के छात्र और छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित की और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभवाकों और आगंतुकों को उन के बारे मे बिस्तार से बताया.
प्रदर्शनी का उद्घाटन एनपीआरसी ताजपुर असग़र अली केे द्वारा किया गया. अपने सम्बोधन में असगर अली ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र छात्राओं में रचनात्मक सृजन क्षमता की वृद्धि होती है. उनमें बढ़िया से बढ़िया प्रदर्शन करने की भी इच्छा जागृत होती है. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार की सराहना की और सभी छात्र छात्राओं के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रियाजुद्दीन अंसारी, डायरेक्टर डॉ. मसूद अहमद व अभिभावक गण में मनोज गुप्ता, छोटे लाल सैनी, ज़ाकिर अली, लियाक़त अली, पंकज दूबे, नथुनी सैनी इत्यादी उपस्थित रहे. आगंतुकों ने विद्यार्थियों के हाथों बनाये गये चार्ट, मॉडल की सराहना की.