तहसील के अहलमद रिश्वत लेते रंगे हाथ भ्रष्टाचार निवारण संगठन के हत्थे चढ़े

बिल्थरारोड(बलिया)। वाराणसी से आयी भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी राम सागर के साथ बिल्थरारोड पहुंची टीम ने उपजिलाधिकारी कोर्ट के अहलमद बशिष्ठ मौर्य को खारिज दाखिल के मामले में हुई विभागीय त्रुटि को सुधारने के नाम पर 15 सौ रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम ने अहलमद पर उभांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया.घटना को लेकर तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

बताया गया कि नगरा थाना क्षेत्र के गौरीतार ग्राम निवासी हरिश्चंद्र यादव ने बिहरा हरपुर ग्राम में भूमि बैनामा लिया था. लेकिन तहसील में भूमि का खारिज दाखिल हो जाने के बाद विभागीय त्रुटी से यथावत हो गया था. जिसे सुधार कराने के लिए 15 सौ रुपयों को लेकर कोर्ट अहलमद मौर्य द्वारा परेशान किया जा रहा था. परेशान हरिश्चन्द्र यादव ने इस मामले को वाराणसी जाकर भ्रष्टाचार निवारण संगठन में अपनी शिकायत दर्ज कराया. और वहां से गठित टीम के प्रभारी निरीक्षक रामसागर के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम ने छापा मार कर एसडीएम कोर्ट अहलमद वशिष्ठ मौर्य को तहसील के गेट के पास धर दबोचा. अहलमद का हाथ धुलवाया गया तो उसका हाथ रिश्वत के नोट मे लगाए गए रंग के कारण लाल हो गया. टीम में निरीक्षक विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र कुमार सिंह व आरक्षी सुनील कुमार यादव शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’