रसड़ा(बलिया)। चुनाव के बाद तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित जिला मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम की अध्यक्षता कुल 25 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए गए. जिसमे से मात्र दो मामलों का निस्तारण किया गया. शेष मामलों को तत्काल निस्तारित करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
चूंकि काफी दिनों के बाद तहसील दिवस पड़ा था, इस नाते फरियादियों की भीड़ नहीं देखी गयी. तहसील दिवस को सम्बोधित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम ने कहा कि तहसील दिवस सस्ता न्याय पाने का सुलभ साधन है. जिसमे पीड़ित बिना किसी अनावश्यक धन व समय का नुकसान किए न्याय पा सकता है. उन्होंने इस दिवस का लाभ उठाने का लोगों का आह्वान किया. इस मौके पर तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे.