सफलता को पाकर पूनम ने अपने माता पिता, गुरुजन के साथ अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रौशन करने का काम किया है. इस सफलता पर घर परिवार में जश्न का माहौल कायम हो चुका है. इस सफलता का श्रेय पूनम यादव ने अपने पिता आर.के. यादव, माता श्रीमती राधिका देवी के अलावे अपने पति मोहित यादव सास श्रीमती आभा यादव व ससुर आर. सी. यादव को दिया है.
Tag: #upper
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह रही. उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं. केन्द्र व प्रदेश सरकार इनके आत्म सम्मान , विकास व शिक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभ दे रही हैं. उन्होंने समाज के लोगों से सभी दिव्यांग बच्चों व भाई, बहनों का हमेशा मदद व सम्मान करने का आवाह्न किया.