Tag: #under
हादसा बैरिया बाजार के खाकी बाबा के पोखरे के पास हुआ. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान पर हादसा तब हुआ जब मकान निर्माण के लिए हरे बांस की बल्ली बना कर सेटरिंग खोलने का काम चल रहा था. जिसमे ये मजदूर काम कर रहे थे. रेवती नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 06 निवासी त्रिभुवन वर्मा 45 वर्ष निर्माणाधीन मकान में काफी दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था.
ब्लाक प्रमुख अमर कुमार सिंह द्वारा सभी से अपील किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जिससे बच्चे सतर्क एवं सुरक्षित रह सके अंत में खंड विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार के द्वारा समस्त ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण मुद्दे पर सप्ताहिक जागरूकता रैली का आयोजन करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कराया जाएगा.
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा भाजपा की सरकार विपक्ष की जुबान को बंद करा कर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम कर रही हैं पुलिस के बल पर यह सरकार जनहित के मुद्दों की आवाजों को दबाने पर आमादा है जिसे हम समाजवादी पार्टी के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार का विरोध करते रहेंगे। पुलिस को आगे करके भाजपा की सरकार महंगाई बेरोजगारी से जूझ रहे देश और प्रदेश की जनता के आवाज को दबाना सरकार को महंगा पड़ेगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता तथा सरकार के आदेशानुसार ग्राम सभा ओझा कछुआ की प्रधान श्रीमती रेखा पांडे के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पाण्डेय के छपरा की प्रधानाध्यापिका विजेता सिंह व विद्यालय के बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, कोटेदार प्रीति गोंड, रसोईया, सफाई कर्मी तथा ग्रामीणों ने रैली निकालकर हर्षोल्लास व बैंड बाजा के साथ ग्राम सभा में प्रभात फेरी लगाई.
पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में स्थानीय गांधी इण्टर कालेज के प्रांगण से निकली यात्रा बस स्टेशन चौराहा,न्यू मार्केट,जल्पा मन्दिर,मोहल्ला गंधी,भिखपुरा,डोमनपुरा,नगरा चौराहा,हास्पिटल तिराहा,महावीर स्थान,सोनार पट्टी,जल्पा चौक,पुलिस चौकी रोड,जलालीपुर आदि का भ्रमण करते हुए पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुई.